जब भी तुझसे दूर होने का डर सताता है, कसम से दिल थम सा और आंखों में पानी आ जाता है, तुझे देखे बिन मेरी सुबह होती नहीं,सारी रात जगाता हूँ खुद को जिस रात तू साथ होती नहीं, कई चेहरे हैं मेरे दुनिया के आगे लेकिन मुझे सिर्फ तू जानती है, प्यार मोहब्बत गुस्सा मानना जो भी है मेरा सिर्फ तू जानती है, लिखने को तो बहुत कुछ है पर तुझे कुछ लज्जो में लिख कर तू क्या मेरे लिए ये जताना मैं चाहता नहीं प्यार है तुझसे ये तू जान मैं दुनिया को दिखाना चाहता नहीं। ©Mr Singh डर #सिंह #Love