Nojoto: Largest Storytelling Platform
mrsingh5366
  • 36Stories
  • 4Followers
  • 310Love
    301Views

सिंह एक शायर

शायर

https://www.instagram.com/p/CilAs3JBMoc/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Popular
  • Latest
  • Video
bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

बस कुछ साल ही रह पाया उसके साथ,लेकिन उन कुछ सालों में जिंदगी भर की यादें हैं ,आज वो मेरे पास नहीं है लेकिन हर पल मेरे साथ है, मेरी यादों में मेरे एहसासों में,काफी साल हो गए उससे दूर हुए पर इन सालों में ऐसा कोई दिन नहीं जब मैंने उसे याद नहीं किया,भले ही वक्त बहुत तेजी से बीत रहा है पर मैं खुद को आज भी वहीं पता हूँ जहां बरसों पहले उसने मुझे छोड़ा था,जब उससे आखिरी बार मैं मिला तो वो उसकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पे डर की क्या मैं उसके बिना रह पाऊंगा उसने मेरा हाथ थामा और कहा की तुम कभी मुझे याद कर के उदास मत होना बल्कि मुझे याद कर के मुस्कुराना,मैंने उससे वादा किया कि मैं रोऊंगा नहीं और शायद आज तक मैं उससे किये वादे को निभा रहा हूँ।

©सिंह एक शायर Short Story

Short Story #SAD

bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

मुझसे रूठना मुझी को मनाना, वादा जो किया उसे निभाना,नहीं कुछ भी तुम्हारे सम्मान से बढ़कर मेरे लिए,तुम भी हमेशा मुझे हृदय में बसाना,रहूंगा हमेशा पास तुम्हारे बस तुम भी थोड़ा वक्त मेरे साथ बिताना,और माना कर देता हूँ नादानियां अक्सर बस थामना मेरा हाथ और प्यार से समझाना।

©सिंह एक शायर #achievement
bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

जब वो पास आना नहीं चाहती तो क्यों तुम जाते हो,

अपने स्वाभिमान को  क्यों तुम गिराते हो,

माना प्रेम में अहंकार ठीक बात नहीं,

पर ताली भी बजती है एक हाथ से नहीं,

जितना तुम्हें प्रेम उससे है उसे भी तो होना चाहिए,

सिर्फ तुम उसके लिए रोते हो,उसे भी तो रोना चाहिए,

हमदर्द बन के उसके दर्द की हर पीड़ा तुम सहते हो,

देते हर दम साथ उसका फिर भी अकेले तुम रहते हो,

प्रेम करना बड़ी बात नहीं उसे निभाना भी पड़ता है,

प्यार है ये अच्छी बात है पर कभी-कभार जताना भी पड़ता है।

©सिंह एक शायर
bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

एकलौती मोहब्बत

एकलौती मोहब्बत #Shayari

bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

mohabbat

mohabbat #Poetry

bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

वजह ढूंढते हो मुझसे दूर जाने का,जाओ तुम्हें आजाद किया,
बर्बादी की कगार पे तो हम खड़े हैं,क्या कहा हमने तुम्हें बर्बाद किया?

©सिंह एक शायर #SAD
bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

जिंदगी से हर रोज सिख लेता हूँ, 
बिना शोर किये चुपके से भी लिख लेता हूँ।

©सिंह एक शायर #Sawera
bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

आज मैं यूहीं लिख रहा हूँ वजह कुछ खास नहीं है
 मेरे लिखने को
जो भी मुझे सिखाने में लगे हैं वो समझ जाय कि वक्त गया मेरे सीखने  को
अब समय है मेरे निखरने का
 वक्त के साथ खुद को सिंचने का
लीन रहता हूँ अपने कर्म में सबको लगता है कि मैं बदल गया हूँ 
वो क्यों नहीं समझते कि कौन मेरा कौन पराया ये मैं समझ गया हूँ
वक्त आने पे सब खींच लेते हैं अपने-अपने कदम
पर मैं हमेशा रहूं खड़ा इनके लिए ये भी है इनको भरम
वो समय कुछ और था जब मैं रहता तैयार हरदम बिकने को
आज मैं यूहीं लिख रहा हूँ वजह कुछ खास नहीं है मेरे 
लिखने  को  ।

©सिंह एक शायर #Sawera
bdad06236d62f37a3083aa2e0aed4805

सिंह एक शायर

वो लौट कर आएगा इसी आस में,
थोड़ी सी जान बची है इस जिंदा लाश में।

©सिंह एक शायर #lonely #सिंह_एक_शायर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile