#lovebeat
जो जेहन में था कभी,
क्यूँ आज वो नजरो से इतना गिर गया है ....
इतना तो बुरा नही था वो,
जो आज वो तेरे दिल से ही उतर गया है...
मोहब्बत बेपनाह की उसने .... उसकी मोहब्बत भी देख लेते ...
क्यों आज उसकी कमियों के आगे उसकी खूबियां देखने से तू मुकर रहा है ।
माना आदत बुरी है .... मगर दिल का बुरा नही वो #याद#एहसास#शायरी