Nojoto: Largest Storytelling Platform

Blue Moon जब उजड़ ही गया घोंसला तब तिनके बटोरने की

Blue Moon जब उजड़ ही गया घोंसला
तब तिनके बटोरने की कोशिश क्यों !

नींव में मजबूती दी होती अगर
तूफानी हवाओं को फिर दोष देना क्यों !

पहले से उम्मीदें करके गलती की
फिर दूसरे को हर वक्त दोष देना क्यों !

दुनियां हमेशा अपने पैरों से चलती है
दूसरे के कंधों का सहारा हमेशा लेना क्यों !

जितनी मिली है जिंदगी जी ही लेंगे
बार-बार ख़ुदा को परेशान करना क्यों !!

©Anjali Nigam
  #बिखरा-आशियाना....
anjalinigam4281

Anjali Nigam

Bronze Star
New Creator

#बिखरा-आशियाना....

153 Views