Nojoto: Largest Storytelling Platform

काला तिल होता है इस पर क्या लिखूँ कुछ नहीं समझ आत

काला तिल होता है इस पर क्या लिखूँ कुछ नहीं 
समझ आता है ये होठों पर सौंदर्य का हिस्सा है या 
कोई दबी अभिलाषा का किस्सा है काले तिल की इच्छा शक्ति बेशुमार है नज़र को कैद में रखता है क्या इसकी भी कोई सुनवाई है काले तिल के सौंदर्य में भी अजीब सी ही तन्हाई है तुमने कहा था काला बिंदु मैने कहा ये रुसवाई है | किस्सा बना के ही छोड़ दो इतनी फ़जीहत न दूँ इसको | बचाता है बेचैन नज़रों से यही इसकी परछायी है | काले तिल का कोई ठौर नहीं कभी कपोलों पर ही ठहर कर आंसू से विरक्त हो जाता है कभी हथेलियों में थम जाता है पर होंठो पर एक दबी कुचली सुंदरता क्यों बढ़ाता है यहां आपको वो नज़रों से लगता है बचाने वाला | जिसके माथे पर काला तिल सजना चाहिये था उसके होंठो पर सज जाता है और जिसके होठों पर नहीं वो हथेलियों से मुख छुपा लेती है | ये विशलेषण काले तिल की ही तरह रहस्यमयी है चलो इसको प्रेम
सौंदर्य का नाम दे देते हैं | 
©️hitihittika #Hindi #Feeling # pic.credit : google
काला तिल होता है इस पर क्या लिखूँ कुछ नहीं 
समझ आता है ये होठों पर सौंदर्य का हिस्सा है या 
कोई दबी अभिलाषा का किस्सा है काले तिल की इच्छा शक्ति बेशुमार है नज़र को कैद में रखता है क्या इसकी भी कोई सुनवाई है काले तिल के सौंदर्य में भी अजीब सी ही तन्हाई है तुमने कहा था काला बिंदु मैने कहा ये रुसवाई है | किस्सा बना के ही छोड़ दो इतनी फ़जीहत न दूँ इसको | बचाता है बेचैन नज़रों से यही इसकी परछायी है | काले तिल का कोई ठौर नहीं कभी कपोलों पर ही ठहर कर आंसू से विरक्त हो जाता है कभी हथेलियों में थम जाता है पर होंठो पर एक दबी कुचली सुंदरता क्यों बढ़ाता है यहां आपको वो नज़रों से लगता है बचाने वाला | जिसके माथे पर काला तिल सजना चाहिये था उसके होंठो पर सज जाता है और जिसके होठों पर नहीं वो हथेलियों से मुख छुपा लेती है | ये विशलेषण काले तिल की ही तरह रहस्यमयी है चलो इसको प्रेम
सौंदर्य का नाम दे देते हैं | 
©️hitihittika #Hindi #Feeling # pic.credit : google
hittikakhanna8394

no writings

New Creator