कोई टूटे जूतों को देख रोये, कोई टूटे पैरों में भी खुश है । कोई अपनी उलझनों में उलझा, कोई औरों की खुशी की वजह है।। कहीं अपेक्षाओं की गेहरी खाई, कहीं उम्मीदों की उडान है । कहीं पाने की जगदो जहद, कहीं बस, होने का सुकून है।। प्रेरणा देने से नहीं, पाने से मिलती है हौसला शब्दों से नहीं, इरादों से बनता है । जो मान लों तो पूरा जहा तुम्हारा, नहीं तो तुम्हारी किस्मत का भी कोई और वधाता ।। #प्रेरणा #motivation #विडंबना #paidstory