Nojoto: Largest Storytelling Platform
praveenkumar7899
  • 53Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Praveen Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

हां मैं हूं सबसे जुदा
यही मेरी कमी .. यही मेरी खासियत। #different #जुदा
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

देव-गुरु की कृपा हुई
उपधान तप का अवसर आया
देख परिवार का माहौल,
लाडली भुवी ने भी उत्साह दिखाया।।

शुरुआती हर्श जब पुर्ण हुआ,
चंचल मन का डगमगाना शुरू हुआ ।
गुरुवर की आशीश थी, कल्याण मित्रों का साथ मिला ।
लौट रहै थे जो कदम, फिर आराधना में स्थिर हुए ।।

अढारया की धारना थी,
उपधान भी संपूर्ण हुआ।
हर्श से है झूम रहा परिवार सारा,
आया मोक्ष माला का अवसर सुनेहरा ।। #उपधान
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

नफरत फ़ैलाने को, है बैठे बहुत दुनिया में,
तुम बात सच्ची करना, तुम बात मीठी करना ।
किसीको नीचा दिखाकर,
कबतक ठेकेदार बनोगे
ख़ुद को बुलंद इतना करना,
के बनजाओ मिसाल तुम ।। #नफरत #मिसाल
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

कैसे करें हम फरियाद माफी की,
जब पता ही नहीं क्या खता हमने की।

0 Love

83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

रंजिशे मिटाने का अवसर आया,
देखो त्योहार आया ।
खुशिया बांटने का अवसर आया,
झूमो... त्योहार आया।। #त्योहार
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

कोई तस्वीर बिगाड़ सकता है तुम्हारी,
किरदार तुम्हारी जागीर है ।
चाहे लिखा हो रोना किस्मत में,
बनालो मुस्कुराना फितरत तुम्हारी । #मुस्कुराओ #किस्मत
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

रेशमी लिबास और मखमली कलीन थे
मुस्कुराते चेहरे और जश्न का माहौल भी था ।
शरीक हुआ जब जश्न में, मालूम हकीकत सारी हुई।
शिकायतें जुबान पे और रंजिशे थी दिलों में ।

चमकती रौशनी में अंधेरी दुनिया है ।।
खुश दिखने की होड में, सिसकता सूकून है  #दिखावा #खुशियाँ
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

शरारती था बचपन हमारा,
शरारत भरी ये जवानी ।
जग जाहिर हुआ ये प्यार हमारा,
नये रिश्ते की नई कहानी ।
बरसों तक चले ये प्यार हमारा,
रहे बुढ़ापे तक हम शरारती ।।— % & #Dil&Dosti

#Dil&Dosti

0 Love

83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

बस मैं था, और थी तन्हाई
घड़ी के कांटों ने तब आवाज लगाई ।
ना तुम तन्हा, ना में तन्हा 
एक दूजे के हम हमरहीं ।।

-प्रवीण~prowin #तन्हाई #घड़ी
83905577e74efa22e4bcd6fd5578c766

Praveen Kumar

दुआएं लाख मांगी, 
हुई मुकम्मल तेरी कृपा से ।
अब लाज रखना प्रभु अपनी मेहर की,
हमने सब तुझे समर्पित किया ।। #दुआ  #समर्पित
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile