मैं संवेदन हीन हो गया हूं पहले जब सुनता था किसी की मौत कई दिनों तक गम में डूबा रहता था... सोचता था प्रकृति कितनी निष्ठुर है उसके मरने के बाद उसकी जवान पत्नी, छोटे बच्चों का क्या होगा... अब सुनता हूं रोज अनगिनत मौतें.... और अब बस यह आंकड़ा लगता है... मैं सोचता हूं क्या मैं इंसान से "सरकार" बनता जा रहा हूं...? #life #lifequotes #yqbaba #yqdidi #coronavirus #covid19