Nojoto: Largest Storytelling Platform

* आपकी समीक्षा इस आत्मा के प्रति * इस शरीर

   * आपकी समीक्षा  इस आत्मा के प्रति *

   इस शरीर की आत्मा जो पोस्ट लिखती हैं, 
   आपके समक्ष इस प्रकृति पर हमारे 
   इस शरीर के हाथ द्वारा लिखवाकर
  कोई सन्देश देना चाहती हो,
  ऐसा हो भी सकता है और 
  मुझे पुर्ण विश्वास भी है।
  हे परमत्तव अंश क्योंकि जो लिख रहा । 
 कही से पढ़ कर नहीं लिख रहा हूं। 
 जो भी लिखा है वो आपने हृदय से 
 आ रही आवाज को सुनकर ही रूब-रू  
 लिखा था और लिख रहा हूं ।
 दोस्तों इस शरीर का हाथ तो एक माध्यम है।
 उसके सन्देश आपके पास पहुंचाने के लिए।
 इसमें मेरा कुछ भी नहीं केवल ।
 आप कहते हो बाद में। 
  मुझे अच्छा या बुरा। 
  मेरी आत्मा के प्रति ,
  ये तो आपकी समीक्षा का फ़ल  
  ही मिलता है इस आत्मा को ।
हे परमतत्व अंश।
      All right reserved Grhc tech tricks Not is copyright

©GRHC~TECH~TRICKS
   #grhctechtricks 
#Tranding 
#Earth 
#Goswami
#sattingbaba
#sanjana
#re
#he