Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शर्त रहित प्रेम कि ईंट से एक घर बनाएंगे जिसक

White शर्त रहित प्रेम कि ईंट से एक घर बनाएंगे जिसकी हर दीवार सुकून के रंगों में रंगी होगी और जिसपे भरोसे और वफ़ादारी कि एक मज़बूत सी छत भी होगी जो हर बाहरी तूफ़ान और आंधी से हमारे रिश्ते को मेहफ़ूज़ रखेगी। वहीं उस छत पे लगे पंखे से हर दफ़ा शांति और राहत कि हवा चलेगी। इस घर में हमारे एक झरोखा भी होगा जिसमें से अक्सर रहमत और बरकत कि धूप छन कर आया करेगी। फ़िर अंत में एक दरवाज़ा लगाएंगे जिसपे हम हमारे नाम कि खूबसूरत सी एक तख़्ती सजाएंगे और फ़िर इन सबके बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दरवाज़े से तिरस्कार, क्रोध, ऊंची आवाज़ और घमंड जैसे नकारात्मक मेहमानों को भीतर आने कि अनुमति कभी न हो। बस इतना ही महंगा एक घर बनाएंगे जहां लौटकर हम हमेशा एक दूसरे को हंसता और खिलखिलाता पाएंगे!

©Naina #ekgharbanayenge
White शर्त रहित प्रेम कि ईंट से एक घर बनाएंगे जिसकी हर दीवार सुकून के रंगों में रंगी होगी और जिसपे भरोसे और वफ़ादारी कि एक मज़बूत सी छत भी होगी जो हर बाहरी तूफ़ान और आंधी से हमारे रिश्ते को मेहफ़ूज़ रखेगी। वहीं उस छत पे लगे पंखे से हर दफ़ा शांति और राहत कि हवा चलेगी। इस घर में हमारे एक झरोखा भी होगा जिसमें से अक्सर रहमत और बरकत कि धूप छन कर आया करेगी। फ़िर अंत में एक दरवाज़ा लगाएंगे जिसपे हम हमारे नाम कि खूबसूरत सी एक तख़्ती सजाएंगे और फ़िर इन सबके बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि इस दरवाज़े से तिरस्कार, क्रोध, ऊंची आवाज़ और घमंड जैसे नकारात्मक मेहमानों को भीतर आने कि अनुमति कभी न हो। बस इतना ही महंगा एक घर बनाएंगे जहां लौटकर हम हमेशा एक दूसरे को हंसता और खिलखिलाता पाएंगे!

©Naina #ekgharbanayenge
nainakumarisingh3212

Naina

Bronze Star
New Creator
streak icon1