Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दि

White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है

यूं तो आज भी दरख़्त उसकी जद में हैं 
फिर क्यों खामोश होकर बाग देखता है

©amansingh6295 ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है
White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है

यूं तो आज भी दरख़्त उसकी जद में हैं 
फिर क्यों खामोश होकर बाग देखता है

©amansingh6295 ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है