Nojoto: Largest Storytelling Platform
amansingh8919
  • 9Stories
  • 2Followers
  • 86Love
    0Views

amansingh6295

  • Popular
  • Latest
  • Video
3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

White एक मुसाफ़िर आँसुओं से क़िताब लिख रहा है
उपर बैठा एक शख़्स अब हिसाब लिख रहा है,
बहुत चुभन भरी ज़िंदगी अदा कर के वो मुझे
जाने क्यूँ मेरी किस्मत को आबाद लिख रहा है!

©amansingh6295 एक मुसाफ़िर आँसुओं से क़िताब लिख रहा है
उपर बैठा एक शख़्स अब हिसाब लिख रहा है,
बहुत चुभन भरी ज़िंदगी अदा कर के वो मुझे
जाने क्यूँ मेरी किस्मत को आबाद लिख रहा है!

#Shayari

एक मुसाफ़िर आँसुओं से क़िताब लिख रहा है उपर बैठा एक शख़्स अब हिसाब लिख रहा है, बहुत चुभन भरी ज़िंदगी अदा कर के वो मुझे जाने क्यूँ मेरी किस्मत को आबाद लिख रहा है! Shayari #शायरी

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

White ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है

यूं तो आज भी दरख़्त उसकी जद में हैं 
फिर क्यों खामोश होकर बाग देखता है

©amansingh6295 ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है 
ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है

यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में 
मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है

और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है 
 जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है

ज़मी पे रहके आसमान के ख़्वाब देखता है ये दिल सारे ख़्वाब ही नायाब देखता है यूं तो सवाल हजारों कैद हैं उसके दिल में मगर नजरो में छिपे वो जवाब देखता है और वही मेरी राहों का कांटा बन गया है जो मेरी नम आंखों में महताब देखता है #शायरी

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

White  दिमाग को थोड़ा समझाना जरूरी है
अब कही पर तो रुक जाना जरूरी है
नहीं रहती हवाओं में भी ज़हर एक सी 
इस समय का गुज़र जाना भी जरूरी है

©amansingh6295 दिमाग को थोड़ा समझना जरूरी है
अब कही पर तो रुक जाना जरूरी है
नहीं रहती हवाओं में भी ज़हर एक सी 
इस समय का गुज़र जाना भी जरूरी है #write

दिमाग को थोड़ा समझना जरूरी है अब कही पर तो रुक जाना जरूरी है नहीं रहती हवाओं में भी ज़हर एक सी इस समय का गुज़र जाना भी जरूरी है #write #शायरी

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम
केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम
अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं
महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम
ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब
ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम
कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी
कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम
तुम जाओ भी तो फिक्र न करो मेरी
तन्हा रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं हम

©amansingh6295 जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम
केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम
अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं
महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम
ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब
ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम. #Shaayari 
कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी
कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम

जाने क्या खौफ हे जो सह रहे हैं हम केसे कहें कि हद से गुजर रहे हैं हम अब तुम मेरी ये आदतें न अपनाओं महफिल में भी टूटकर रह रहे हैं हम ज़ख्म कुरेदते हो तो कुरेद लो अब ख़ैर दर्द में भी तो मुस्कुरा रहे हैं हम. #Shaayari कुछ बातें दफ़न है दिल में आज भी कुछ एहसास अब छिपा रहे हैं हम #Feeling #SAD #कोट्स

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

White किसकी बातें लेकर आ गए हो
लगता है तुम भी पगला गए हो
तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी
खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो
गैरों की आंखे भी मायूस कर दे
किसका डर है क्यों घबरा गए हो
परायों से भी कैसे अमन मिलता
जब अपनों से ही ग़म पा गए हो...

©amansingh6295 किसकी बातें लेकर आ गए हो
लगता है तुम भी पगला गए हो
तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी
खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो
गैरों की आंखे भी मायूस कर दे
किसका डर है क्यों घबरा गए हो
परायों से भी कैसे अमन मिलता
जब अपनों से ही ग़म पा गए हो...

किसकी बातें लेकर आ गए हो लगता है तुम भी पगला गए हो तुर्बत तक आए हो तो सुनो भी खुश बेहद हो पर मुरझा गए हो गैरों की आंखे भी मायूस कर दे किसका डर है क्यों घबरा गए हो परायों से भी कैसे अमन मिलता जब अपनों से ही ग़म पा गए हो... #viral #Poetry  #कोट्स

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

White  मैं जानते हुए भी हर बात, 
हर बार एक ही भूल करता
गया...,
परेशानियाँ मुझे सताती रही,
मैं उतना उसे कुबुल करता
गया...!

©amansingh6295  मैं जानते हुए भी हर बात, 
हर बार एक ही भूल करता
गया...,
परेशानियाँ मुझे सताती रही,
मैं उतना उसे कुबुल करता
गया...!

मैं जानते हुए भी हर बात, हर बार एक ही भूल करता गया..., परेशानियाँ मुझे सताती रही, मैं उतना उसे कुबुल करता गया...! #शायरी

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

Unsplash भरी दुनिया में किसी को अपना नहीं समझते हो
यकीनन तुम किसी को भी कुछ नहीं समझते हो


ख़ामोशी की जुबान तो दूर की बात हैं अमन 
तुम तो आखों की भी जुबान नहीं समझते हो

©amansingh6295 भरी दुनिया में किसी को अपना नहीं समझते हो
यकीनन तुम किसी को भी कुछ नहीं समझते हो

ख़ामोशी की जुबान तो दूर की बात हैं अमन 
तुम तो आखों की भी जुबान नहीं समझते हो

भरी दुनिया में किसी को अपना नहीं समझते हो यकीनन तुम किसी को भी कुछ नहीं समझते हो ख़ामोशी की जुबान तो दूर की बात हैं अमन तुम तो आखों की भी जुबान नहीं समझते हो #विचार

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

तेरी गालियों का आवारा शाम हूं मैं 
तेरे रूठने पर मनाने का अंजाम हूं मैं

तेरे आंखों से की गयी बातों का अल्फाज हूं मैं
उसके बाद जो उतरे जेहन में वो एहसास हूं मैं 

और तेरी हर बातों का अटूट विश्वास हूं मैं 
और जो तेरे सपनों में रहे वो याद हूं मैं ।।

©amansingh6295 #Yaad 
 तेरी गालियों का आवारा शाम हूं मैं 
तेरे रूठने पर मनाने का अंजाम हूं मैं

तेरे आंखों से की गयी बातों का अल्फाज हूं मैं
उसके बाद जो उतरे जेहन में वो एहसास हूं मैं 

और तेरी हर बातों का अटूट विश्वास हूं मैं

#Yaad तेरी गालियों का आवारा शाम हूं मैं तेरे रूठने पर मनाने का अंजाम हूं मैं तेरे आंखों से की गयी बातों का अल्फाज हूं मैं उसके बाद जो उतरे जेहन में वो एहसास हूं मैं और तेरी हर बातों का अटूट विश्वास हूं मैं #शायरी

3501dc3aa6e9a58f17f155a9db3418dd

amansingh6295

आज मैंने कुदरत का एक नया तमाशा देख लिया
लोगों की भीड़ में मुर्दों के संघ फोटो खींचाता देख लिया...,

जिन्दा रहा तो क़दर न कि किसी ने भी 
और मर गया तो उसकी याद में इमारत बनाता देख लिया...।

©amansingh6295 #Yaad आज मैंने कुदरत का एक नया तमाशा देख लिया
लोगों की भीड़ में मुर्दों के संघ फोटो खींचाता देख लिया...,

जिन्दा रहा तो क़दर न कि किसी ने भी 
और मर गया तो उसकी याद में इमारत बनाता देख लिया...।

#Yaad आज मैंने कुदरत का एक नया तमाशा देख लिया लोगों की भीड़ में मुर्दों के संघ फोटो खींचाता देख लिया..., जिन्दा रहा तो क़दर न कि किसी ने भी और मर गया तो उसकी याद में इमारत बनाता देख लिया...। #शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile