अहिंसा प्रमोधर्म ही नारा था मानव कल्याण ही स्वीकारा था सब प्राणवान है हम जैसा सब में अपना गुण है यदि कष्ट हमें होता है तो समस्त प्राणी को भी होता होगा दुःख ,पीड़ा और कष्ट सभी को होता है मानव हो या मक्खी सबको सदैव हिंसा से बचना चाहिए जग कल्याण के लिए अहिंसा का मार्ग अपनाना चाहिए। #NojotoQuote महावीर जयंती