Nojoto: Largest Storytelling Platform

Hindi shayari quotes खाली आये है -खाली जाएँगे ये

Hindi shayari quotes खाली आये है -खाली  जाएँगे
ये माँ- बापू आपका कर्ज कैसे चुकाएँगे
जन्म और मृत्यु  के बीच जो कुछ भी पाया आपसे पाया
चैन और सुकून का जो पल पाया 
आपसे ही पाया
हमारी हर खुआईस पूरी हुई
जो आपकी कमाई रही
ख़ुशी हमारी आप में समायी रही
ये माँ-बापू ऐ सब तो आपकी कमाई रही
हा खाली आये है-खाली जाएँगे
पर हमारे जीवन का ये जो---- -है न आपसे ही भरा है और आपसे से ही भरेगा।

 #NojotoQuote कुछ बाते बोल देनी चाहिए।
Hindi shayari quotes खाली आये है -खाली  जाएँगे
ये माँ- बापू आपका कर्ज कैसे चुकाएँगे
जन्म और मृत्यु  के बीच जो कुछ भी पाया आपसे पाया
चैन और सुकून का जो पल पाया 
आपसे ही पाया
हमारी हर खुआईस पूरी हुई
जो आपकी कमाई रही
ख़ुशी हमारी आप में समायी रही
ये माँ-बापू ऐ सब तो आपकी कमाई रही
हा खाली आये है-खाली जाएँगे
पर हमारे जीवन का ये जो---- -है न आपसे ही भरा है और आपसे से ही भरेगा।

 #NojotoQuote कुछ बाते बोल देनी चाहिए।
arunkr8291535920797

Arun kr.

New Creator