Nojoto: Largest Storytelling Platform

आन हो,बान हो, देश की तुम शान हो जी रहे हैं हम जो स

आन हो,बान हो, देश की तुम शान हो
जी रहे हैं हम जो सुकून से 
उस खुशी के तुम हक़दार हो।

तुम सेना के गौरव भारत की वास्तविक पहचान हो
तुम गांव की माटी में लहलहाता खलिहान हो।

तुम थल में, तुम नभ में, तुम जल में विराजमान हो
करते हो हर पहर रक्षा हमारी ,तुम खुद में ही भगवान हो।

न डर कपकपाती ठंड की, न फिक्र बारिश की 
तुम उत्तर में सियाचिन, पूर्व में मेघालय के 
मासिनराम हो।

हो हमारा राष्ट्रीय पर्व, बच्चे और बड़ों की तुम मुस्कान हो
भारत माँ के सपूतों का बलिदान हो।

तुम एकता-अखंडता,  पवित्रता-शुद्धता-सान्त्वना, 
 हरियाली-प्रगति का पैगाम हो, हो वीर चक्रधर "तिरंगा" हमारा
हमारे अस्तित्व की पहचान हो, हर भारतीय कास्वाभिमान हो।

सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोते,
तुम 26 जनवरी 1950 को 
2 साल 11 महीने 18 दिन में बने लोकतांत्रिक 
गणराज्य "भारत के संविधान" हो।

©Sandhya Maurya Happy Republic day 🇮🇳🙏💐
#RepublicDay 
#RepublicDay #country_love #india🇮🇳 #Proud_Moment #IndianArmy #indiannavy #indianairforce #tribute #Poetry
आन हो,बान हो, देश की तुम शान हो
जी रहे हैं हम जो सुकून से 
उस खुशी के तुम हक़दार हो।

तुम सेना के गौरव भारत की वास्तविक पहचान हो
तुम गांव की माटी में लहलहाता खलिहान हो।

तुम थल में, तुम नभ में, तुम जल में विराजमान हो
करते हो हर पहर रक्षा हमारी ,तुम खुद में ही भगवान हो।

न डर कपकपाती ठंड की, न फिक्र बारिश की 
तुम उत्तर में सियाचिन, पूर्व में मेघालय के 
मासिनराम हो।

हो हमारा राष्ट्रीय पर्व, बच्चे और बड़ों की तुम मुस्कान हो
भारत माँ के सपूतों का बलिदान हो।

तुम एकता-अखंडता,  पवित्रता-शुद्धता-सान्त्वना, 
 हरियाली-प्रगति का पैगाम हो, हो वीर चक्रधर "तिरंगा" हमारा
हमारे अस्तित्व की पहचान हो, हर भारतीय कास्वाभिमान हो।

सम्पूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोते,
तुम 26 जनवरी 1950 को 
2 साल 11 महीने 18 दिन में बने लोकतांत्रिक 
गणराज्य "भारत के संविधान" हो।

©Sandhya Maurya Happy Republic day 🇮🇳🙏💐
#RepublicDay 
#RepublicDay #country_love #india🇮🇳 #Proud_Moment #IndianArmy #indiannavy #indianairforce #tribute #Poetry