Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तूझे भूल जाने की कोशिश आज भी नहीं है ये और

White तूझे भूल जाने की कोशिश  आज भी नहीं है 
ये और बात है अब याद करना छोड़ दिया है।

तुम्हारे ख्याल से ही  लब मुस्कुरा देते हैं आज भी 
मगर हां रातों में आंसू जाया करना छोड़ दिया है।

अब बस दूर से  दुआ कर लेते हैं  कि तू सलामत रहे 
 तुम्हारी सलामती की खबर लेना अब छोड़ दिया है।

तू वो है जो शामिल रहेगा मेरी आदतों में यूं ही उम्रभर
बस तेरे लिए जीना तेरे लिए मरना मरना छोड़ दिया है।

दिल को  रास आई थी अदा तेरी ही मोहब्बत की 
किसी दूसरे शख्स ये उम्मीद करना छोड़ दिया है।

ये सच है जाना जकड़े हैं हम एक दूसरे की कैद में
हकीकत ये भी है हमनें एक दूजे को छोड़ दिया है।

©Anjuu #sad_shayari 

पहली मोहब्बत का एहसास है तू☺️
White तूझे भूल जाने की कोशिश  आज भी नहीं है 
ये और बात है अब याद करना छोड़ दिया है।

तुम्हारे ख्याल से ही  लब मुस्कुरा देते हैं आज भी 
मगर हां रातों में आंसू जाया करना छोड़ दिया है।

अब बस दूर से  दुआ कर लेते हैं  कि तू सलामत रहे 
 तुम्हारी सलामती की खबर लेना अब छोड़ दिया है।

तू वो है जो शामिल रहेगा मेरी आदतों में यूं ही उम्रभर
बस तेरे लिए जीना तेरे लिए मरना मरना छोड़ दिया है।

दिल को  रास आई थी अदा तेरी ही मोहब्बत की 
किसी दूसरे शख्स ये उम्मीद करना छोड़ दिया है।

ये सच है जाना जकड़े हैं हम एक दूसरे की कैद में
हकीकत ये भी है हमनें एक दूजे को छोड़ दिया है।

©Anjuu #sad_shayari 

पहली मोहब्बत का एहसास है तू☺️
anjanirajanju4332

Anjuu

Bronze Star
New Creator