Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे दिल ने धड़कना सिखा है सांसों ने चलना तब

White मेरे दिल ने धड़कना सिखा है
सांसों ने चलना तब से सीखा है
जब से तूने गुजारिश की
ख्वाहिशों ने सजना सीखा है
उम्मीद ने पकड़ दामन सपनो का
रास्ता बनाना सीखा है
कुछ अधूरी है जिंदगी 
मैने तुमसे उसे पूरी करना सीखा है
तारों की राह पकड़ के
चांद तक चलना सीखा है
मुश्किल है सफर कांटों से भरी डगर
पर आगे बढ़ना मैने तुमसे ही सीखा है।।

©aditi the writer
  #akshaya_tritiya_2024  Niaz (Harf) Kumar Shaurya Sarfraz Ahmad आगाज़