Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीवाने वतन के। ----------------- 🌹नहीं खौफ मरने क

दीवाने वतन के।
-----------------
🌹नहीं खौफ मरने का, जिनको कभी था,🌹
वो वतन के लिए जां ,दिये हंसते हंसते।
वो दिवानगी कैसी मस्ती भरी थी ,
 कर चले जान-ओ-तन को, फिदा हंसते हंसते।

कोटि कोटि नमन है उनको। हंसते।
कोई आंख का तारा ,था अपनी मां का,
तो कोई दुलारा था ,अपने पिता का।
🌹न आंखों में डर था, न जुदाई का गम ही
चढ़े सूली वो * भारत माता की जय* कहते कहते।
नहीं खौफ मरने........।
                              🌹🙏......नागेंद्र

©नागेंद्र किशोर सिंह ( मोतिहारी, बिहार।)
  #दीवाने वतन के