Nojoto: Largest Storytelling Platform

**फेरों की बंदिशें ** ये प्रेम है या है कोई बन्


**फेरों की बंदिशें **

ये प्रेम है  या है कोई बन्धन
जो घेरे रहता है हरदम,
मांग में जो मेरी सिंदूर है ,
वो प्रेम है या मेरी लक्ष्मण रेखा,
जो मंगल सूत्र गले मे डाला गया है ,
तुम्हारे प्रेम की डोरी है
या मेरे पैरों का बन्धन
 जो बिछुए पैरों में है
वो तुम्हारे प्रेम का प्रतीक है 
या मेरी सीमा रेखा ,
नही समझ आती ये 
बन्दिशें,जो प्रेम वश 
पहनाई जाती हैं
और थोप दी जाती है 
संस्कारो की दुहाई देकर 
फेरो की बंदिशों सिर्फ
स्त्री पर लागू होती है 
पुरुष पर नही ।।

©poonam atrey
  #फेरोंकीबंदिशें  Suresh Gulia अदनासा- Sethi Ji Sita Prasad Ambika Mallik  Ambika Mallik PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' gyanendra pandey शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) Mahi  पथिक Puja Udeshi रविन्द्र 'गुल' ek shayar Lalit Saxena Poonam Suyal  Bratati Sita Prasad PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' RAVINANDAN Tiwari  हिमांशु Kulshreshtha Kamlesh Kandpal Anshu writer anshika ... Sunena