Nojoto: Largest Storytelling Platform

तहज़ीब तमीज़ विचार अंदाज़ सब बदल जाते हैं, वक्त के

तहज़ीब तमीज़ विचार अंदाज़ सब बदल जाते हैं,
वक्त के साथ लोग और हालात भी बदल जाते हैं,
जो तुम्हारी हर बात को सही कहते थकते नहीं,
कुछ पल बीता लो साथ वो जज़्बात बदल जाते हैं,
क्यों जो पहले चेहरे खास फिर आम नजर आते हैं,
संबंधों में समझदारी का इत्र फिर ऐसे छिड़काते हैं,
गलती अपनी स्वीकार करने से सब फिर कतराते हैं,
गलतफ़हमियाँ बहुत जल्दी ला गलती गिनवाते हैं,
अरसा जरा हो चला बात करने के अंदाज़ बदल जाते हैं,
हंसी में जहाँ बाते भूलाई जाती अब पलट वार करते हैं,
बनाके रिश्ते उम्र भर के फिर पल में पराया कर जाते हैं,
वक्त को जरा वक्त लगता हैं पर कदर करना भूल जाते हैं,
उफ़ ये आजकल के रिश्ते ना समझ आते ना समझना चाहते हैं।।

©Priya Gour
  🖤🖤
किसी से इतनी ज्यादा बातचीत ना करो कि वो इंसान कदर करना ही भूल जाए रिश्तों का मूल स्वरुप ही भूल जाए... कभी कभी लोग किसी के प्रति स्नेह और महत्व देने के भाव को उसकी कमजोरी मानने लगते हैं...अक्सर भावुक इंसान अपने भावों को टूटता देख मन ही मन यही सोचने को मजबूर होता हैं क्या ये वही इंसान था जो बीते कल में था मेरे साथ....तो किसी भी इंसान, वस्तु या स्थान से भावनाएं उतनी जोड़े जितना सामने वाला हक रखता हैं उतना भी भावनाओं को ना जोड़े की स्वयं को तकलीफ हो क्योंकि जिंदगी में किसीको पाने से ज्यादा खुद को थामे रखना जरुरी है🌸🖤
#brokenwindow 
#realityoflife 
#9March 8:48
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon6

🖤🖤 किसी से इतनी ज्यादा बातचीत ना करो कि वो इंसान कदर करना ही भूल जाए रिश्तों का मूल स्वरुप ही भूल जाए... कभी कभी लोग किसी के प्रति स्नेह और महत्व देने के भाव को उसकी कमजोरी मानने लगते हैं...अक्सर भावुक इंसान अपने भावों को टूटता देख मन ही मन यही सोचने को मजबूर होता हैं क्या ये वही इंसान था जो बीते कल में था मेरे साथ....तो किसी भी इंसान, वस्तु या स्थान से भावनाएं उतनी जोड़े जितना सामने वाला हक रखता हैं उतना भी भावनाओं को ना जोड़े की स्वयं को तकलीफ हो क्योंकि जिंदगी में किसीको पाने से ज्यादा खुद को थामे रखना जरुरी है🌸🖤 #brokenwindow #realityoflife #9March 8:48 #कविता

3,188 Views