Find the Best 9March Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about23 march speech in urdu with poetry, march love quotes, right to life march 2019, march quotes and sayings for calendars, the march to dandi,
Sh@kila Niy@z
Nature Quotes न जाने किस मेयार पर वो मुझे परखता रहता है, कि मेरे अंदर ग़ुरूर के सिवा और कुछ उसे नज़र ही नहीं आता है। लेकिन इतनी सी बात क्यूॅं समझ नहीं आती उसे कि, जिस इंसान के अंदर ग़ुरूर होता है वो इंसान ना कभी किसी के आगे झुकता है, ना कभी किसी को माफ़ करता है और किसी को छोड़ कर चला जाए अगर तो दोबारा मुड़कर भी उस शख़्स को नहीं देखता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ego #nojotohindi #Quotes #NatureQuotes #9March
Priya Gour
हम भी कर लिया करते थे जल्दी एतबार अब चाहकर भी एतबार नहीं कर पाते। ©Priya Gour ❤🌸 #9March 9:13 #raindrops
❤🌸 #9March 9:13 #raindrops
read moreSh@kila Niy@z
तुझे जितने तंज़ करने हैं मुझ पर,तू कर लिया कर लेकिन दिन में कम से कम एक बार तो नज़र आ जाया कर यूॅं तो तेरे बारे में कुछ भी जानने का हक़ नहीं रखती हूॅं मैं, फ़िर भी,दिल को इत्मीनान आ जाता है तेरी ख़ैरियत जान कर ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #9March
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #nojotohindi #Quotes #9March
read moreSh@kila Niy@z
किसी कि सिर्फ़ लिखी हुई बातों से अक्सर उन बातों के लहजों का पता नहीं चलता। किसी की बातों का अंदाज़ और लहजा सख़्त है, नर्म है या फ़िर तल्ख़ है, ये सिर्फ़ तभी पता चल सकता है जब उस इंसान से आमने-सामने बात होती है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #baatein #nojotohindi #Quotes #delicate #9March
Priya Gour
तहज़ीब तमीज़ विचार अंदाज़ सब बदल जाते हैं, वक्त के साथ लोग और हालात भी बदल जाते हैं, जो तुम्हारी हर बात को सही कहते थकते नहीं, कुछ पल बीता लो साथ वो जज़्बात बदल जाते हैं, क्यों जो पहले चेहरे खास फिर आम नजर आते हैं, संबंधों में समझदारी का इत्र फिर ऐसे छिड़काते हैं, गलती अपनी स्वीकार करने से सब फिर कतराते हैं, गलतफ़हमियाँ बहुत जल्दी ला गलती गिनवाते हैं, अरसा जरा हो चला बात करने के अंदाज़ बदल जाते हैं, हंसी में जहाँ बाते भूलाई जाती अब पलट वार करते हैं, बनाके रिश्ते उम्र भर के फिर पल में पराया कर जाते हैं, वक्त को जरा वक्त लगता हैं पर कदर करना भूल जाते हैं, उफ़ ये आजकल के रिश्ते ना समझ आते ना समझना चाहते हैं।। ©Priya Gour 🖤🖤 किसी से इतनी ज्यादा बातचीत ना करो कि वो इंसान कदर करना ही भूल जाए रिश्तों का मूल स्वरुप ही भूल जाए... कभी कभी लोग किसी के प्रति स्नेह और महत्व देने के भाव को उसकी कमजोरी मानने लगते हैं...अक्सर भावुक इंसान अपने भावों को टूटता देख मन ही मन यही सोचने को मजबूर होता हैं क्या ये वही इंसान था जो बीते कल में था मेरे साथ....तो किसी भी इंसान, वस्तु या स्थान से भावनाएं उतनी जोड़े जितना सामने वाला हक रखता हैं उतना भी भावनाओं को ना जोड़े की स्वयं को तकलीफ हो क्योंकि जिंदगी में किसीको पाने से ज्यादा खुद को
🖤🖤 किसी से इतनी ज्यादा बातचीत ना करो कि वो इंसान कदर करना ही भूल जाए रिश्तों का मूल स्वरुप ही भूल जाए... कभी कभी लोग किसी के प्रति स्नेह और महत्व देने के भाव को उसकी कमजोरी मानने लगते हैं...अक्सर भावुक इंसान अपने भावों को टूटता देख मन ही मन यही सोचने को मजबूर होता हैं क्या ये वही इंसान था जो बीते कल में था मेरे साथ....तो किसी भी इंसान, वस्तु या स्थान से भावनाएं उतनी जोड़े जितना सामने वाला हक रखता हैं उतना भी भावनाओं को ना जोड़े की स्वयं को तकलीफ हो क्योंकि जिंदगी में किसीको पाने से ज्यादा खुद को
read moreSethi Ji
औरत को समझना इसलिए मुश्किल है उसके मन में गहरा राज़ होता हैं हर औरत को अपनी खूबसूरती पर नाज़ होता है औरत रोज़ निभाती है अनेक किरदार उसके सर पर ज़िम्मेदारियों का ताज होता हैं हर औरत को चाहिए कोई ऐसा जो उसको समझता हो हर दिन उससे अपने दिल की बात करता हो हर औरत का मन होता है मोहब्बत का विशाल समुंदर उसे चाहिए कोई ऐसा जो अपनी ज़िन्दगी में उसको सबसे ऊपर रखता हो ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji 🌟 एक औरत की कहानी 🌟 एक औरत का दूसरा नाम बलिदान है ज़रा ख़ुद से पूछिए आपके दिलों में उनके लिए क्या स्थान हैं मैं कोई इल्ज़ाम नहीं लगा रहा
🌟 एक औरत की कहानी 🌟 एक औरत का दूसरा नाम बलिदान है ज़रा ख़ुद से पूछिए आपके दिलों में उनके लिए क्या स्थान हैं मैं कोई इल्ज़ाम नहीं लगा रहा
read moredeadstar
My eyes filled with tears With the smile on my face I was speechless You made my heartbeat faster Looking at me When you bent down On your knees & proposed me Putting the ring on my finger I fell more in love with u Seeing in your eyes Your love for me Sparkling in your eyes Holding deep rooted love Feeling your each word Like I have found My paradise Together we were Felt like You are my prince And m your princess That moment was priceless for me And in that moment we were infinite!! #nav #9march
Swechha S
अक्सर दुःख के समय साथ देने वाले को सुख के समय साथ नहीं रखा जाता ©Swechha S .... #9March #Black
Swechha S
तारों के शहर में, एक सितारा मेरा भी रहता है ना वो जवाब देता कोई, बस ख़ामोशी लौटा देता है ©Swechha S ........... #9March #Black