हां मैं हार जाता हूं मुझे अपनों को हराना अच्छा नहीं लगता मैं क्या लड़ूं और झगड़ू मुझे मूंह लगाना अच्छा नहीं लगता जिसे जो करना है करे मुझे टांग अड़ाना अच्छा नहीं लगता टूटा दिल लिए हूं सीने में मुझे दिल दुखाना अच्छा नहीं लगता यहां सभी है समझदार मुझे तभी समझाना अच्छा नहीं लगता शोरो गुल में कौन सुने मुझे ऐसे में बताना अच्छा नहीं लगता हुई है यूं आदत अंधेरों की मुझे लौ जलाना अच्छा नहीं लगता सिक्के अशर्फियां रहने दो मुझे कोई खजाना अच्छा नहीं लगता कल जैसा था हूं आज भी वैसा मुझे बदल जाना अच्छा नहीं लगता ©एस पी "हुड्डन" #अच्छा_नहीं_लगता #promiseday