Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने कहा.. खूबसूरत हो, मैने मान लिया, उसने कहा तुम

उसने कहा.. खूबसूरत हो, मैने मान लिया,
उसने कहा तुम मेरी हो, मैने दिल उसपर हार दिया।

उसने कहा..तेरे सिवा मेरा कोई नहीं, मैं उसकी हो गई,
उसने कहा..तू प्यार है मेरा, में उसमें खो गई।

उसने कहा..जाकर आता हूँ, मैने इंतजार किया,
उसने कहा..लौट न पाऊँगा, मैंने फिर भी उससे प्यार किया।

उसने कहा..आगे बढ़ो....पर..!!!!
मैं तो रुक चुकी हूँ.....!!!!

तेरे प्यार में, तेरे इंतजार में,
तेरी आंखों की शरारतों, और तेरी मुस्कान के भ्रमजाल में।

"मेरे लिए तू ही तो मेरा पूरा संसार है,
तू ही मेरी धरती तू ही आसमान है।।"

🍁🍁🍁

©Neel
  उसने कहा 🍁
archanasingh1688

Neel

Silver Star
Growing Creator
streak icon3

उसने कहा 🍁 #शायरी

3,016 Views