White क्या कभी सोचा है उसने कि ... उसकी हर बात का

White क्या कभी सोचा है उसने कि ...
उसकी हर बात का जवाब मैं उसी के अंदाज़ 
और उसी के लहजे में देने लग जाऊॅं अगर, 
तो फ़िर क्या होगा ??

और क्या कभी ये सोचा है उसने कि ...
मैं उसकी बातों का जवाब देना ही छोड़ दूॅं अगर,
तो फ़िर क्या होगा ??

ख़ैर,अब जब ये कह ही दिया है उसने कि ...
मेरी बातों का अब असर होता ही नहीं उसके दिल पर 
तो शायद अब किसी भी बात से 
कोई फ़र्क ही नहीं पड़ेगा ।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#baatein 
#sawaal_jawaab 
#lahaje 
#nojotohindi 
#Quotes 
#10July 
#flowers
play