Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ए ज़िंदगी बस गले लगा ले, ग़म के बिना सारे फलसफ

White ए ज़िंदगी बस गले लगा ले,
ग़म के बिना सारे फलसफे लगा ले,
तेरा गुरूर मैं भी किया करता हूँ,
ज़िंदा रहने वाले कहकहे लगा ले,
तुझ पर प्यार आ ही जाता है,
चाहे तो तू भी मासूम चेहरे लगा ले,
मेरा यार बड़ा जानशीन है यारों,
सबको आने देता है चाहे कोई पहरे लगा ले,
सनम कभी सनम से बेवफा नहींं होता,
चाहे कोई कितने रंग हल्के या गहरे लगा ले!

©Rangmanch Bharat #rangmanchbharat #hindi_poetry #hindi_shayari #MainBhiShayar #sheroshayari 

#sad_shayari
White ए ज़िंदगी बस गले लगा ले,
ग़म के बिना सारे फलसफे लगा ले,
तेरा गुरूर मैं भी किया करता हूँ,
ज़िंदा रहने वाले कहकहे लगा ले,
तुझ पर प्यार आ ही जाता है,
चाहे तो तू भी मासूम चेहरे लगा ले,
मेरा यार बड़ा जानशीन है यारों,
सबको आने देता है चाहे कोई पहरे लगा ले,
सनम कभी सनम से बेवफा नहींं होता,
चाहे कोई कितने रंग हल्के या गहरे लगा ले!

©Rangmanch Bharat #rangmanchbharat #hindi_poetry #hindi_shayari #MainBhiShayar #sheroshayari 

#sad_shayari