Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों के जीवन में टच जितना बढ़ रहा है, लोग उतना जीव

लोगों के जीवन में टच जितना बढ़ रहा है,
लोग उतना जीवन में टच खोते जा रहे हैं।

लोग तकनीक से जितने पास आये हैं,
असलियत में उतने दूर होते जा रहे हैं।

जनसंख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है,
लोग उतनी तेजी से अकेले होते जा रहे हैं।

कभी पैसे की कमी थी भरे पूरे घर में,
आज पैसे के लिए घर खोते जा रहे हैं।

किसी और की नज़रों में ज़रा सा उठने के लिए,
लोग खुद की नज़रों से ओझल होते जा रहे हैं।

'सौमित्र' मत पूछ किस कशमकश में हैं लोग,
थोड़ा पाने के लिए बहुत कुछ खोते जा रहे हैं। #yqlog
#yqkashmkash 
#yqasliyat 
#yqjansankhya
#yqtuch
#yqghar 
#yqojhal 
#yqsaumitr
लोगों के जीवन में टच जितना बढ़ रहा है,
लोग उतना जीवन में टच खोते जा रहे हैं।

लोग तकनीक से जितने पास आये हैं,
असलियत में उतने दूर होते जा रहे हैं।

जनसंख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है,
लोग उतनी तेजी से अकेले होते जा रहे हैं।

कभी पैसे की कमी थी भरे पूरे घर में,
आज पैसे के लिए घर खोते जा रहे हैं।

किसी और की नज़रों में ज़रा सा उठने के लिए,
लोग खुद की नज़रों से ओझल होते जा रहे हैं।

'सौमित्र' मत पूछ किस कशमकश में हैं लोग,
थोड़ा पाने के लिए बहुत कुछ खोते जा रहे हैं। #yqlog
#yqkashmkash 
#yqasliyat 
#yqjansankhya
#yqtuch
#yqghar 
#yqojhal 
#yqsaumitr
manishkumar3147

Manish Kumar

New Creator