Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #बरसात लो आ गया बरसात का मौसम , तेरी अनगिनत

White #बरसात
लो आ गया बरसात का मौसम ,
तेरी अनगिनत याद का मौसम ,
वो बारिश की बूंदे ,और तेरा भीग जाना ,
वो मेरी तेरे लिए चिंता और छाता लगाना ,
चलो आओ फिर से भीगे इस मौसम में ,
ये बूंदे भी तरसती है , किसी के लिए ही बरसती है ,
बड़ी दूर से आई है ,
प्यार की मीठी सी सौगात लाई है,
जब गिरती है तुम्हारे हुस्न पर तो 
जलाती है मेरे जिगर को ,
मन करता है मेरा भी ,
बूंदे बन जाने को ,
इनको देख हवाएं भी है गुनगुनाती ,
सरगम की तरह कोई गीत है गाती ,.....

©Parul (kiran)Yadav #sad_dp #बरसात
लो आ गया बरसात का मौसम ,
तेरी अनगिनत याद का मौसम ,
वो बारिश की बूंदे ,और तेरा भीग जाना ,
वो मेरी तेरे लिए चिंता और छाता लगाना ,
चलो आओ फिर से भीगे इस मौसम में ,
ये बूंदे भी तरसती है , किसी के लिए ही बरसती है ,
बड़ी दूर से आई है
parulyadav4488

parul yadav

Silver Star
Growing Creator

#sad_dp #बरसात लो आ गया बरसात का मौसम , तेरी अनगिनत याद का मौसम , वो बारिश की बूंदे ,और तेरा भीग जाना , वो मेरी तेरे लिए चिंता और छाता लगाना , चलो आओ फिर से भीगे इस मौसम में , ये बूंदे भी तरसती है , किसी के लिए ही बरसती है , बड़ी दूर से आई है

657 Views