Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब कैसे जी पायेगा कैसे बच पायेगा उस मछली का वो

अब  कैसे  जी  पायेगा  कैसे बच पायेगा
उस मछली का वो नवजात वंशज़
जिसे एक सिरफिरी लहर  ने उछाल कर फेंक दीया है तट  की तपी हुई  रेत पर
जबकि उस नवज़ात कि नसीब नहीं हुआ था
मातृत्व का  सुख
और वो लहर भी बच नहीं सकी क्योंकि
वो भी  तट से टकरा कर बिखर चुकी थी
अब इस अपराध की यातना भुगतेगा कौन
यही यक्ष प्रश्न है

©Parasram Arora
  अपराध

अपराध #कविता

209 Views