Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं अधूरी तो नह

White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं 
अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं 
सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं 
अपने लिए जीने की चाह कहीं ।

फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में
जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में 
चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में 
संभालना है अपने आप को इन बहावों में  ।

अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा 
चलना है जब तक खुश रहना तो होगा 
बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो 
अपने होने का एहसास कराते चलो   ।।
✍️✍️सोना 
vinita sharma

©Vinita Sharma #जिंदगी_का_सफर
White उदासियों में गूंजी एक आवाज कहीं 
अधूरी तो नहीं पर खोई है शाम कहीं 
सोई हुई ख्वाहिशों की आगाज़ कहीं 
अपने लिए जीने की चाह कहीं ।

फंस जाती है ये जिंदगी दो किनारो में
जीवन से मृत्यु तक के सफर की धारों में 
चोट लगेगी पत्थरों से इन राहों में 
संभालना है अपने आप को इन बहावों में  ।

अथाह सागर में मिलने के लिए बहना तो होगा 
चलना है जब तक खुश रहना तो होगा 
बहते -बहते कभी शांत कभी शोर करते चलो 
अपने होने का एहसास कराते चलो   ।।
✍️✍️सोना 
vinita sharma

©Vinita Sharma #जिंदगी_का_सफर
vinitasharma6553

Vinita Sharma

New Creator
streak icon1