Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारा तुमसे मिलना कोई इतेफाक थोड़ी है, दिल्लगी है

हमारा तुमसे मिलना कोई इतेफाक थोड़ी है,
दिल्लगी है तुमसे कोई मजाक थोड़ी है।
तुमने पूछा की कितनी मोहब्बत करता हूं मैं तुमसे,
मोहब्बत को तोल के बताऊं कोई हिसाब थोड़ी है।
झलक ईमान की देखी है मैंने तुम्हारी आंखों में,
तुम साथ हो मेरे और ये साथ एक पल का थोडी है।
यूं तो मोहब्बत इकतरफा है हमारी,
इस मोहब्बत के सहारे जीना आसान थोड़ी है।
साथ देना है मुझे तुम्हारा हर कदम पर,
ये वादा है मेरा कोई छलावा थोड़ी है।
यूं तो शब्दों में बयां कर रहा हूं अपनी मोहब्बत को,
पर इकतरफा प्यार के अहसास को समझना आसान थोड़ी है।

©Prashant kumar
  #pyar #zindgi #love #Ek #ek_ahsaas_mere_jazbaat #mohobbat #nojohindi