उड़ना है, तो पंख फैलाना होगा, लड़ना है, तो ज्ञान रूप

उड़ना है, तो पंख फैलाना होगा,
लड़ना है, तो ज्ञान रूपी शस्त्र उठाना होगा,
जीत पक्की करनी है, तो युद्ध भूमि में उतरना होगा,
जीना है, तो परस्थितियों को अनुकूल बनाना होगा,
इतिहास रचने की बात कौन करता है,
इतिहास तो ख़ुद ही,
 तुम्हे एक दिन रचता है।

©Anukaran
  #duniya #उड़ान #जीत #युद्ध #पक्की #इतिहास #रचना
play