Nojoto: Largest Storytelling Platform

बरसती गरजती रातों में हम जाग रहे है, कभी आसमान,कभी

बरसती गरजती रातों में हम जाग रहे है,
कभी आसमान,कभी बिस्तर, कभी तारो को ताक रहे हैं,
एक जुगनू आके बगल में बैठा हमसे बतियाने को,
थोड़ी दास्तां मेरी,तो कुछ अपनी सुनाने को
मैंने कहा मैं उसे याद कर रहा हूं
रात को सब सोए रहते हैं न,
तो उसे पाने के लिए मैं खुदा से,
 अकेले में बात कर रहा हूं ।
सभी सोए रहते है तो उसका दरबार खाली होता है,
भीड़ नही होती,मेरा मुकदमा उसके दरबार में जारी होता है,
हर बार मिन्नते होती है कि उसके गले लग जाऊं मैं,
वो दुनियां की सबसे प्यारी,ये एहसास कराऊं मै,
माथे को चूम चूम उसके हर दुख को अपनाऊं मै,
एक स्त्री के प्रेम में पागल मै ये कर दिखलाऊंगा,
हर जिस्म से मोहब्बत वालो के,आखों में मै चुभ जाऊंगा,
मिलना उसका मेरा ये तो तेरे हाथ में है,
उसे ये विश्वास में रखना,मेरा प्रेम सदा उसके साथ में है ।।

©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #devvani #devrajkidevvani #best_of_nojoto #India #Chhattisgarh #Love #bestoflove
बरसती गरजती रातों में हम जाग रहे है,
कभी आसमान,कभी बिस्तर, कभी तारो को ताक रहे हैं,
एक जुगनू आके बगल में बैठा हमसे बतियाने को,
थोड़ी दास्तां मेरी,तो कुछ अपनी सुनाने को
मैंने कहा मैं उसे याद कर रहा हूं
रात को सब सोए रहते हैं न,
तो उसे पाने के लिए मैं खुदा से,
 अकेले में बात कर रहा हूं ।
सभी सोए रहते है तो उसका दरबार खाली होता है,
भीड़ नही होती,मेरा मुकदमा उसके दरबार में जारी होता है,
हर बार मिन्नते होती है कि उसके गले लग जाऊं मैं,
वो दुनियां की सबसे प्यारी,ये एहसास कराऊं मै,
माथे को चूम चूम उसके हर दुख को अपनाऊं मै,
एक स्त्री के प्रेम में पागल मै ये कर दिखलाऊंगा,
हर जिस्म से मोहब्बत वालो के,आखों में मै चुभ जाऊंगा,
मिलना उसका मेरा ये तो तेरे हाथ में है,
उसे ये विश्वास में रखना,मेरा प्रेम सदा उसके साथ में है ।।

©Devraj singh rathore #devrajsinghrathore #devvani #devrajkidevvani #best_of_nojoto #India #Chhattisgarh #Love #bestoflove