किस ओर जा रहे.......... मातृ पितृ दिवस की धूम है हर सोशल मिडिया पर बूम है। लोग चहकते गाते दिखाते अपना प्यार फिर क्यूं है माता पिता लाचार। क्या वर्ष में एक बार ही आता है प्यार क्या यही है व्यवहार, क्या यही है संस्कार। पैसा पैसा कर रहे, जीवन भर कुढ़ जी रहे बच्चो को सब दे रहे, फिर भी बुढ़ापे में मर रहे। सोचने की बात है, हम सीख कैसी दे रहे कहीं ना कहीं हमारे डगर गलत हो रहे। मिलना, घुलना, प्यार,दुलार, यही है अनमोल विचार बचपन से सींच कर बनाए, मजबूत आधार। जिनकी नींव मजबूत, उनका आंगन निहाल फिर बारह महीने हर दिल खुशहाल। किस ओर जा रहे...#collabshowoff #collabpain