Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यूं इतनी कोशिश करते हो ज़नाब ' उसका दिल, दिल नही

क्यूं इतनी कोशिश करते हो ज़नाब '
उसका दिल, दिल नही टूटा हुआ आईना है ..

वो टूट चुका है, टुकड़ों - टुकड़ों में रहता है
पर हर एक टुकड़े में भी , 
आज भी सिर्फ उसके साथ ही जीता है..

तुम कोशिश कर लो '
जोड़ लो हर एक टुकड़े को उसके "
पर अपना चेहरा उसमें कभी न देख पाओगे !
टुकड़े टुकड़े में भी, अक्श उसकी मोहब्बत का ही पाओगे..

ज़नाब क्या सोच रहे हो ?

सच्ची मोहब्बत ऐसी ही होती है
किसी एक के साथ ही मुकम्मल
तो उसके बिना फिर ताउम्र अधूरी ही होती है..

मोहब्बत कोई खेल नही है "
और जो खेल है, तो फिर वो मोहब्बत नही है !

©Bhoomi
  #humantouch #forever #foreveralone #For❤U SdSj #ForeverSumanDeepak