Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो समझते है । की लड़की ऐसी है । वैसी वो अपने अंद

जो  समझते है । की  लड़की ऐसी है । वैसी वो अपने अंदर झांककर देख ले की वो कैसे है ।
माना लड़की की राह आसान नही होती है ।

कठीनाईयां तो उन्हे भी उठानी पडी है । चाहे काली हो या दुर्गा लक्ष्मी हो  माता हो 🙏🙏तब उनके क्रोध का सामना इस जगत मे कोई ना कर पाया है ।

कठिनाई तो झांसी की रानी को करना । पडा है । तब जाकर इतिहास में वो रानी लक्ष्मीबाई का नाम हुआ है ।

मेरी प्रर्थना उन सभी स्त्री और लड़कीयो से है ।

माना की आसान नही है । ये तेरा डगर पर पग पग अपने बढाए।  जा ..... लक्ष्मीबाई ,  काली , दुर्गा , तो नही । पर उन दुष्टो को भी आप सभी में वो रुप उन्हे भी नजर आएगा ।

🙏🙏🙏🙏

©ARTIST VIP. MISHRA
  #लडकीया