Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अनजानी सी राह एक अनजाना सा सफर और उस सफर में एक

एक अनजानी सी राह एक अनजाना सा सफर और उस सफर में एक अजनबी से मुलाकात जिसने मेरी पूरी दुनिया बदल दी कभी सोचा नही था कि इस सफर में तुमसे ऐसे मुलाकात होगी,वरना मैं तुम्हे भूलने की हर वो कोशिश की जो मुझसे हो पाया, पर  मुकदर को सायद कुछ और ही मंजूर था जब-जब तुमसे भागने की कोशिश की तब -तब तुम्हे सामने पाया, पर देखो न जितना तुमसे भागने की कोशिश की उतना तुम्हारे करीब आते गई ,इस सफर में मैं अकेली थी और मुझे ये सफर अकेले ही तय करना था पर देखते -देखते इस अनजानी सी सफर में तुम मेरे  हमसफर कब बन गये पता ही नहीं चला,एक अनजानी सी मुलाकात जिसने मेरी पूरी दुनिया बदल दी।।। #NojotoQuote ek anjana sa safar, jiski koe manjil nhi hai aur kya pata ki us safar me tumhe tumhara hamsafar mil jaye.bas ek Mulakat .jo tumari puri duniya madal de....(this my new poetry I hope so you like it)
एक अनजानी सी राह एक अनजाना सा सफर और उस सफर में एक अजनबी से मुलाकात जिसने मेरी पूरी दुनिया बदल दी कभी सोचा नही था कि इस सफर में तुमसे ऐसे मुलाकात होगी,वरना मैं तुम्हे भूलने की हर वो कोशिश की जो मुझसे हो पाया, पर  मुकदर को सायद कुछ और ही मंजूर था जब-जब तुमसे भागने की कोशिश की तब -तब तुम्हे सामने पाया, पर देखो न जितना तुमसे भागने की कोशिश की उतना तुम्हारे करीब आते गई ,इस सफर में मैं अकेली थी और मुझे ये सफर अकेले ही तय करना था पर देखते -देखते इस अनजानी सी सफर में तुम मेरे  हमसफर कब बन गये पता ही नहीं चला,एक अनजानी सी मुलाकात जिसने मेरी पूरी दुनिया बदल दी।।। #NojotoQuote ek anjana sa safar, jiski koe manjil nhi hai aur kya pata ki us safar me tumhe tumhara hamsafar mil jaye.bas ek Mulakat .jo tumari puri duniya madal de....(this my new poetry I hope so you like it)