Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojatripathi2231
  • 403Stories
  • 14.9KFollowers
  • 16.2KLove
    3.3LacViews

PoOjA TripAthi..

बस इतनी ख्वाहिश है कि मेरी कलम कभी न रुके।

https://www.instagram.com/the_world_is_poetry?igsh=enZ3azFrYmEzbm52

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

White  मैं चाहूं ऐसी बरसात कर दे 

कुछ बूंदों पर मेरा भी नाम लिख दे 

बिखर जाऊं मैं उस पहली किरण की तरह 

जो रंग बन इन हवाओं में अपनी छाप छोड़ जाएं।

©PoOjA TripAthi..
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

कहते है! 
सपने देखने की उम्र नहीं होती
 फिर इसे पूरा करने की सीमा क्यों बाधी गई  है
 इन कागजों में जिन्हे में जी ही नहीं पाऊं वो सपने कैसे?

©PoOjA TripAthi..
  #Dream
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

मैंने खामोशी से सब देखा है वो झुकी बादलों की छाओ जो मेरे हाथों को छू जाती है, बेपाक सी दर्द जो हर बार उभर कर आ जाती है मेरे मुस्कान में, वो सिमटी सी हाथों की लकीरें जो बदलना तो चाहती है पर न जानें क्यों, एक अनकहे पल के इंतजार में रूक सी जाती है।

©PoOjA TripAthi..
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

मुझे मुझमें पूरी दुनिया नजर आती है 
जब से मैंने खुद को तलाशना सीखा
 और 
अब तो मुझे खुद से और भी मोहब्बत हो गई है

©PoOjA TripAthi..
  selflove

selflove #Love

5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

हां मैं खुश हूं, 
इस लम्हे को जीकर क्योंकि यह लम्हा मुझे मेरी तकदीर तक ले जायेगी
जिसका मैंने सालो से इंतजार किया था
हां मैं खुश हूं।

©PoOjA TripAthi..
  #happyness 
yes I am Happy 🤗

#happyness yes I am Happy 🤗 #Poetry

5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

बड़ी फुर्सत से मोहब्बत हुई है
 इन किताबों से इन्हें मेरी और मुझे इनकी उम्र भर की आदत लग चुकी है।

©PoOjA TripAthi..
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

एक राह और हजारों मुसाफिर बिन कहे खामोशी से चल रहे है 
सब को मालूम है 
सब को एहसास है एक दूसरे की खामोशी का और दर्द का भी, 
फिर भी होठों पे मुस्कान लिए चले जा रहें है 
इस सफर में हजारों की दूरी और मिलो का फासला है पर फिर भी आखों में मंजिल की चमक अब भी बाकी है

©PoOjA TripAthi.. #achievement
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

बहुत मुश्किल से खुद को अकेला रहना सिखाया है 

जो सुकून अकेलेपन में है वो दूसरो के साथ में नही

 इसलिए तुम्हारे लिए बुरी ही सही मैं अकेली खुश हूं।

©PoOjA TripAthi.. #alone
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

जो है उसे जीना बाकी है 
जो हुआ वह मेरे हाथ में नहीं था 
जो चला गया उसे जाना था
 इसलिए जो है वह है मेरा आज जिसे मैं जी भर जी रही हूं।

©PoOjA TripAthi.. #Glazing
5660f9671e814c3185d32c638862c04d

PoOjA TripAthi..

सपने जरूरी है जिंदगी को समझें और जीने के लिए फिर फर्क इस बात से नहीं पड़ता की सपने कितने छोटे या बड़े है 
बस उनका होना जरूरी है।

©PoOjA TripAthi.. #sapne
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile