Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद पर अहसान किया हमने मन को बहलाके खुद पर अहसा



खुद पर अहसान किया हमने

मन को बहलाके खुद पर अहसान किया हमने।
पर सच कोई नज़रों से अनजान किया हमने।।

इक उछलती लहर से लग जाता खुशियों का मेला।
कश्ती किनारे ले जाके समंदर वीरान किया हमने।।

सस्ती हुई हँसी जो कीमती दर्द बन बैठा।
यादों से कर खिलवाड़, खुद का नुकसान किया हमने।।

तहस नहस सारे सपने इन सूनी सूनी रातों में।
सुबह बिस्तर के हालात से यह बयान किया हमने।।

©Royal jaat.
  #shabd #tanha #tanhadil #Tanhasafar