एक दिन युद्ध समाप्त हो जाएगा नेता हाथ मिलाएंगे एक वृद्ध औरत अपने शहीद हो चुके औलाद का इंतज़ार करेगी एक औरत करेगी इंतजार, अपने शौहर के लौट आने का और वे बच्चे अपने बहादुर पिता की प्रतीक्षा करेंगे मुझे नहीं पता कि मेरे वतन को किसने बेचा लेकिन मैंने देखा है इसकी कीमत किसने चुकाई है #RussiaUkraineConflict ©deepak jain