Nojoto: Largest Storytelling Platform

लाज़मी है आपे से बाहर होना गर दिल ही ना किसी सीने

लाज़मी है आपे से बाहर होना
 गर दिल ही ना किसी सीने में
गर हो कोई इल्ज़ाम बेगैरत सा
गर शिकवे शिकायत का ना हो कोई हक
गर प्यार के बदले नफ़रत का जहां मिले
जब हमतुम ना होकर बस मैं ही मैं हो ।।

©Kanchan Singla
  #Silence #इल्जाम #शिकायत #बेगैरत #लाजमी #अहम