Find the Best इल्जाम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइल्जाम तो आया है, इल्जाम है, और एक इल्जाम, इल्जाम का मतलब, meaning of इल्जाम,
Prerna Singh
Village Life तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ , सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , ऐसे कैसे कटेगा सफर जिंदगी का अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले। बड़ा संगदिल जमाना है जालिम लूट भी लेते और दाग देकर इल्जाम भी देते हैं। मत कर अफसोस की तूने जो दिया उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में, कुछ अपने होते ही हैं गैरों के जैसे एहसान फरामोश ये एहसान कहां मानते हैं। ©Prerna Singh तन्हाइयों के सिवाय कुछ नहीं था तेरे दामन में फ़राज़ , सब लौट चुके हैं तुझ से मतलब निकाल कर , ऐसे कैसे कटेगा सफर #जिंदगी का अब तू भी तो कोई जुगाड़ कर ले। बड़ा #संगदिल जमाना है जालिम #लूट भी लेते और दाग देकर #इल्जाम भी देते हैं। मत कर अफसोस की तूने जो दिया उसका कोई हिसाब नहीं अपनो में,
Rashmi Vats
दिल दुखे ना किसी का, ऐसा तू काम ना कर। खुद की गलतियां सुधार, दूसरों पर इल्ज़ाम ना धर। रश्मि वत्स। ©Rashmi Vats #motavitonal #इल्जाम #गलतियां
Abhishek Trehan
जाते-जाते न जाने क्यूं,लम्हा एक ठहर गया देकर दर्द जुदाई का,ना जाने किस शहर गया हंसते हैं वो इस तरह से,मानो कुछ हुआ ही नहीं आग लगी थी कहीं पर,कहीं पर पानी बह गया गहरे तजुरबे दे गये,इश्क के वो चार दिन आधा भरा था पैमाना,आधा खाली रह गया जाते हुए लम्हों,मुझ पर कुछ इल्जा़म तो कहो कागज़ पे कुछ लिखा था,कुछ बाकी रह गया पता चला है हाल उनके,हमसे जुदा नहीं आंसुओं की बारिश में,ख़ुमार सारा बह गया हर मोड़ पर मज़िल मिले,ये मुमकिन कहां जख़्म पुराने भर गए,दाग़ दामन पे रह गया… © trehan abhishek #लम्हा #जुदाई #इल्जाम #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba #yqastheticthoughts #yqrestzone
Sita Prasad
इल्जाम बेरुख खुद होकर हमें बेदर्दी का इल्जाम न दो। #इल्जाम #दो_शब्द #yqdidi #hindiquotes
#इल्जाम #दो_शब्द #yqdidi #hindiquotes
read moreMiss poojanshi
लगाले तू जितने इल्जाम लगाने हैं कलयुग है धर्म और सत्य हारेगा ही पर याद रखना ईश्वर दूर नहीं इसलिए धर्म मरेगा नहीं 🙏 ©Miss poojanshi #इल्जाम
Hisamuddeen Khan 'hisam'
उसकी तमाम वफाओं को... हिसाम #Wafa #ishq #इल्जाम #हकीकत #खुलेआम #hisamshayari #Trending #poetrywithhisamuddeenkhanhisam #Flute Rajeev Gupta SIDDHARTH SHENDE Riti sonkar BEENA TANTI Pooja Udeshi
read more