White कुछ औरतें खा जाती हैं, दूसरी औरतों के अस्तित्व । उनके सपने, सारे अपने, बाल-बच्चे, जीने की इच्छा, लबों की मुस्कुराहट, घर की दीवारें, ईंट पत्थर, मर्दों की बुद्धि, बच्चों के भविष्य, और रिश्तों में घोल देती हैं, कड़वाहट । कुछ औरतें .. आदमखोर होती हैं। ©पूर्वार्थ #hindi_poems