Nojoto: Largest Storytelling Platform

बोहोत प्रश्न बोहोत कोतुहलता नजदीक आकर जवाब सिमटता

बोहोत प्रश्न बोहोत कोतुहलता
नजदीक आकर जवाब सिमटता

वही खड़ा है विराम हमारा
बिंदु किंचित नही सरकता 

इस हक़ का फैसला करें कौन
जो घुट घुट कर  जहन में घुलता

एक बार सुनो तुम तृप्त करो मन
झंझावत सा हर भेद है पलता

©Niti Adhikari
  #Unsatisfied