Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शाख का टूटा पत्ता था मैं मुझको उठाकर राजा ब

White शाख का टूटा पत्ता था मैं 
मुझको उठाकर राजा बना दिया।

धन्य है गुरु चाणक्य 🙏🏻
जिन्होंने देश से मोहब्बत की खातिर 
मामूली बालक को राजा चंद्रगुप्त बना दिया।।

 जब जब वो बालक कमजोर हुआ 
उसकी ताकत बनकर 
उसके साथ खड़े हुए।

देखती है ये दुनिया एक राजा को 
मगर अक्सर भूल जाती है देखना 
उसके पीछे उसकी ताकत बनकर
 गुरु को खड़े हुए।।

©Aishwarya CMH
  #emotional_sad_shayari #Life #words #pen #Like #Poetry #Shayari #nojohindi