बहुत सरल सा एग्जाम है रीट पात्रता और कठिन भी हो तो ईश्वर और माता पिता द्वारा प्रदत्त जीवन यों थोड़ा छोड़ने को होता है कभी दबाव न आने दीजिए REET की तैयारी कर रही छात्रा फंदे से लटकी आत्महत्या कभी अंतिम विकल्प नहीं होती,छिछोरे और महेंद्र सिंह धोनी जैसी फिल्मों में अभिनय कर संघर्ष से उठकर जिंदादिली का पाठ सिखाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । ©पूर्वार्थ #आत्महत्या