Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं मिलेग़ा तुझे मुझ जैसा चहाने वाला । जा तुझे इ

नहीं मिलेग़ा तुझे 
मुझ जैसा चहाने वाला ।
जा तुझे इजाजत है सारी दुनिया आजमा ले।
चांद को बिंदी लगी रात पावन हो गई 
रात दूज की  है ना पूरे चांद की मगर,
चंदा संग जुड़ा शुक्र का ये तारा बड़ा प्यारा लगे।
गोरी के मुखड़े पर लगा नजर का वो स्याह टीका,
बढ़ाता जो सुंदरता जाने क्यों नज़र लगाता सा लगे।
लटों में खोया सा मुखड़ा निशा में आंख मिचौली खेलते चांद का बादलों में छुपे तारे को ढूंढता सा लगे।।
स्वरचित
स्नेह शर्मा

©#Sneha Sharma
  #sneh sharma

#Sneh sharma #कविता

313 Views