Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों का तो ऐसे ही है, अपनी जिंदगी में खुद खुश रहो

लोगों का तो ऐसे ही है,
अपनी जिंदगी में खुद खुश रहो,
भूल के सारे दुख दर्द हिमांशु,
अगर मौका मिले तो किसी की खुशी बन जाओ,
कभी सोचा न था ये दोबारा चल पायूंगा,
लेकिन आज खुशी के आंसू आते है,
अगर कोई हमारा करें इस दुनिया में,
तो हम भी आगे से निभाते है,
शिकवा करने की जगह खुश रहना सीखे,
इतनी कमियों के साथ हम आज भी मुस्कुराए

©Himanshu Sharma
  #ColoursOfLife oflife

#ColoursOfLife oflife

225 Views