White ग़ज़ल हाल अपना सुनाऊँ भी कैसे भला दिल किसी से लगाऊँ भी कैसे भला आँख उससे मिलाऊँ भी कैसे भला बात दिल की बताऊँ भी कैसे भला टूटकर दिल मिरा तो बिखर ही गया दिल को अपने मनाऊँ भी कैसे भला लोग पीछे पड़े हैं मिरी जान के जान अपनी बचाऊँ भी कैसे भला तुमसे उल्फ़त मुझे हो गई आजकल लब पे ये बात लाऊँ भी कैसे भला जो भी करते हैं वो मुझसे होगा नहीं खुद को नीचा दिखाऊँ भी कैसे भला जानता हूँ सभी राज़ उसके मगर राज़ उसके छुपाऊँ भी कैसे भला मुद्दतों से नहीं बात उससे हुई हाँथ उससे मिलाऊँ भी कैसे भला उसकी हर बात गौहर समझने लगा बात आगे बढ़ाऊँ भी कैसे भला । चौधरी हरदीन कूकना, मकराना, राजस्थान ©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #sad_quotes #गजल लव लव स्टोरी