ये दम घुटना क्या होता है, वो कह रहा था "सांस लेने में दिक्कत है" ये दोनो अलग-२ परिस्थितियां है एक मेडिकल कंडिशन है, दूसरा माहौल-ए-मुहावरा हो सकता है। एक खिड़की दरवाज़े खोलने से फर्क पड़ता है दूसरा दिमाग के खिड़की दरवाज़े खोलने से भी फर्क नहीं पड़ता।