Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी वो मेरी पहली पसंद है वो मेरा ना सही किसी और

आज भी वो मेरी पहली पसंद है 
वो मेरा ना सही किसी और का ही सही मैं खुश हूं
माना कि दिल दुखा है मेरा मगर इसी दिल ने
बेपनाह चाहा है उन्हें 
आज आँखों में आंसू है मेरे मगर कभी 
वो मेरी खुशी की वजह रहा है 
मैं तन्हा हूं अब हर पल-हर लम्हा मगर कभी
हर पल-हर लम्हा यादगार रहा है साथ उनके
जिंदगी अब बेवजह मुस्कुराती नहीं 
मुझे हंसने की वजह देने वाला था कभी वो
नफरत कैसे कर सकती हूं उस इंसान से 
जिसने खुद से मोहब्बत करना सिखाया है कभी

©Pushpa Rai...
  #बेपनाह_प्यार #सिर्फतुम 
#नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हींदीलवकोटस
#आज भी तुम मेरी पहली पसंद हो
ना तुम से पहले ना तुम्हारे बाद...!!
pushparai1320

Pushpa Rai...

Silver Star
New Creator
streak icon1

#बेपनाह_प्यार #सिर्फतुम #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हींदीलवकोटस #आज भी तुम मेरी पहली पसंद हो ना तुम से पहले ना तुम्हारे बाद...!! #शायरी

509 Views